नारग स्कूल के दो होनहारों ने उत्तीर्ण की एसजेएमएमएस परीक्षा

सोलन
राज्य सरकार द्वारा पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों हेतु स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट स्कॉलरशिप योजना का आरंभ किया गया। इसका आयोजन एससीईआरटी के माध्यम से दो चरणों में हुआ। इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर कुल 100 छात्रों को छटी कक्षा में 4000, ,सातवीं कक्षा में 5000 व आठवीं कक्षा में 6000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान रखा गया है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सीनियर सेकंडरी स्कूल नारग के छटी कक्षा में पढऩे वाले दो होनहार छात्रों आकर्ष और शशि शेखर ने इस परीक्षा की पात्रता हासिल की है। यह जानकारी स्कूल प्रिंसिपल रोहित वर्मा ने दी।
स्कूल के छात्र आकर्ष ने जहां परीक्षा के पहले चरण में जिला सिरमौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, वहीं दूसरे चरण में भी जिला में प्रथम तथा पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की अन्य सह – शैक्षणिक गतिविधियों में भी दोनों छात्र बढ़चढ़ कर भाग लेते रहते हैं। इन दोनों छात्रों ने छात्रवृत्ति प्राप्त कर अपने माता पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।
स्कूल प्रिंसिपल रोहित वर्मा और एसएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों आकर्ष और शशिशेखर,उनके माता पिता,शिक्षकों व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं।