नाबार्ड के 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामी में रोपित किये 100 पौधे

नाबार्ड के 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला ग्रामीण विदानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धेमी में नाबार्ड द्वारा वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर नाबार्ड के महाप्रबंधक विवेक पठानिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे और सबसे पहले पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान यहां बाण प्रजाति के 100 पौधे रोपित किये गए जिसमे गाँव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। नाबार्ड के महाप्रबंधक विवेक पठानिया ने बताया कि नाबार्ड के 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के सभी जिलों में पौधारोपण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इसमें वन विभाग का विशेष सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि धामी में बाण प्रजाति के 100 पौधे रोपे गए हैं जिनकी समय समय पर देखरेख भी की जाएगी।