नव वर्ष के अवसर पर सुबह की आरती व मां के दर्शनों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने दिन की शुरुआत की
बिलासपुर, 01 जनवरी : शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर सुबह की आरती व मां के दर्शनों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने दिन की शुरुआत की। गत रात से ही मां के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर अपने नववर्ष का आगाज किया ताकि पूरा वर्ष माता की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं ने रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से मां के दरबार को सजाया है। मां का मंदिर दूर-दूर तक प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा था। दूर-दूर से माता के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खानपान की व्यवस्था भी पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं ने की है। यहां पर विशाल भंडारों का आयोजन किया गया था। विवाह शादियों की तरह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन एवं स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
इस दौरान जहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ग्रुपों में रोका गया। वहीं बारी-बारी उन्हें दर्शनों के लिए भेजा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई थी।
श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मंदिर से लेकर नीचे बस अड्डे तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। पांच नंबर सेक्टर तक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच चुकी थी। हालांकि दिल्ली से आए श्रद्धालु एडवोकेट मोहित शर्मा ने बताया कि माता के दर्शन करके अपने नववर्ष का शुभारंभ किया गया।