नयनादेवी जी में नवरात्र में ले आज से आरंभ
सुमन डोगरा
बिलासपुर
श्री नयनादेवी जी मन्दिर में 29 जुलाई 2022 से 6 अगस्त 2022 तक मनाये जाने वाले श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान कानून व्यवस्था व मन्दिर परिसर में लोगों की भीड़ को मध्यनजर रखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर ने मेला परिसर श्री नयनादेवी जी में लाउड स्पीकर व ढोल नगाड़े तथा बैण्ड बाजे इत्यादि के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया है तथा यदि किसी सम्बन्ध में कोई सन्देश प्रसारित करना हो तो वह कन्ट्रोल रूम से प्रसारित किया जाऐगा। इसके अतिरिक्त मेला के दौरान मन्दिर परिसर में हल्वा व नारियल चढ़ाने तथा प्रसाद के लिए बांस की टोकरी के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।