नप बद्दी के अध्यक्ष ने किया वार्ड नंबर 8 और 9 का दौरा मौके पर हल् की गंदगी व सफाई की समस्याएं
बददी, 13 जुलाई।
नगर परिषद के अध्यक्ष जस्सी राम ने बुधवार को वार्ड नंबर 8 व 9 का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने गंदगी और सफाई को लेकर समस्याओं का समाधान किया । जस्सी राम ने बताया कि पिछले कई दिनों से साई मार्ग पर सीवरेज के मेनहोल लीक होने की समस्या उनके सामने थी जिसे आज हल कराया गया है।
लेबर चौक के पास सीवरेज का मेन होल लीक कर रहा था ।जिससे कि आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत आ रही थी। आज उसी समस्या को ठीक करवाने खुद नगर परिषद के अध्यक्ष जस्सी राम मैदान में आए और खुद जेसीबी लगवा कर उस सीवरेज की समस्या को ठीक किया ।जस्सी राम ने बताया कि सीवरेज ब्लॉक हो गया था जिसे खुलवाने के लिए स्पेशल अंबाला से टीम बुलाई गई है और जेसीबी से खोद वाकर इस मेन होल को ठीक किया जाएगा और लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा ।उन्होंने कहा इससे पहले वार्ड नंबर 8 में गंदगी की परेशानी से आकर लोग उनसे मिले थे कि उनके वार्ड में कूड़ा नहीं उठाया गया और वह उस वार्ड में जाकर सारा कूड़ा उठाकर आए हैं और उन्होंने जनता से अपील की है कि कूड़े को सिर्फ कूड़ेदान में ही फेंके और उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनसे संपर्क करें और उस समस्या को जल्द ही किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बददी को स्वच्छ शहर बनाया जाएगा जिसमें जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।