नदी के बहाब में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत 3 लोग लोगो ने तैर कर बचाई अपनी जान :लोकेशन बददी
सचिन बैंसल
एंकर
बीबीएन में हुई भारी बारिश के कारण सभी नदियां अपने उफान पर हैं। बद्दी में हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर बालद नदी में सनसिटी के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली और 3 लोग पानी मे बह गए । लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई और किनारे पर आ गए। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर जिसमें की खाली ड्रम लोड किए थे वह उस नदी के रास्ते से हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे तभी नदी में तेज बाढ़ आ गई और उसमें ट्रैक्टर ट्राली फस गई और बह गए। ट्रैक्टर ट्राली में 3 लोग सवार थे जिन्होंने तैर कर अपनी जान बचाई।