नड्डा और सीएम पांवटा साहिब में 20 अगस्त को जनसभा को करेंगे संबोधित पांवटा साहिब

 

पांवटा साहिब

भारतीय जनता पार्टी मंडल पांवटा साहिब की बैठक मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 20 अगस्त को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत को लेकर चर्चा हुई।

 

सुखराम चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को जिला सिरमौर के दौरे पर आएंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आएंगे।

उनके स्वागत हेतु पांवटा साहिब नगर परिषद मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। जनसभा सुबह 9:30 बजे होगी।

जिसमें पांवटा साहिब विधानसभा के सभी आमजन सादर आमंत्रित है। जनसभा में 10000 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।

लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई है।

जनसभा में लोगों को लाने के लिए हर पंचायत में बसों की व्यवस्था कर दी गई है। हर बस के लिए कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाईकों के माध्यम से रैली स्थल तक आयेंगे। युवा मोर्चा को 1000 बाइक का लक्ष्य दिया गया हैं।

बैठक में जिला सिरमौर के उतराखंड से आए प्रभारी कुन्दन परिहार, अजय, मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, देवराज चौहान, राकेश महरालू, देवेंद्र चौधरी, सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, जागीरी राम चौधरी, सज्जन सिंह, शिवराम पंडित, अजय मेहता, रामलाल शर्मा, पंकज पूरी, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, हरीश सेनी, सुरेश सेनी, राहुल चौधरी, दिनेश चौधरी, संदीप तोमर, तरणजीत गिल, राम प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, भंगा सिंह, कलम तोमर, नितिन शर्मा, अमर सिंह, विनोद कुमार, गंगा राम पुंडीर, भगत सिंह, गगन चौधरी, रविकांत सहित अन्य नेता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button