नकली दवाइयां पकड़ी, राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने छापामारी कर भारी मात्रा में कब्जे में ली मेडिसिन

बद्दी में गिरोह का भंडाफोड़
राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने छापामारी कर भारी मात्रा में कब्जे में ली मेडिसिन, उत्तर प्रदेश से जुड़े तार
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए नामी कंपनियों के नाम से निर्मित नकली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। मंगलवार सुबह प्राधिकरण की टीम ने बद्दी स्थित अंतरराज्यीय नाके पर छापामारी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की। टीम ने आरोपियों की निशानदेही के आधार पर बद्दी में ही एक गोदाम और नकली दवा निर्माण में संल्पित फैक्टरी में दबिश दी और बड़े पैमाने पर चल रहे इस कारोबार का पर्दाफाश किया। गोदाम से भी भारी तादाद में सिप्ला, यूएसवी व इपका सहित नामी बहुराष्ट्रीय कंपनीयों के नाम से निर्मित नकली दवाएं बरामद हुई है। मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों से भी इस अवैध कारोबार को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है, जो कि अरसे से नामी कंपनियों के नाम पर बद्दी में जाली दवाओं का निर्माण कर कई राज्यों में बेचने का काम कर रहे थे।
फिलवक्त राज्य दवा नियंत्रक ने ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बद्दी में नकली दवा निर्माण में सक्रिय लोग राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण के राडार पर थे। इसी कड़ी में मिली सूचनाओं के आधार पर मंगलवार सुबह कार में दवा सप्लाई किए जाने की सूचना मिलते ही राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह की अगवाई में आठ सदस्यीय टीम ने बद्दी बैरियर पर दबिश दी और नकली दवाओं की खेप बरामद करने में सफलता