नए साल के जश्न को हिल्स क्वीन शिमला तैयार, रिज सैलानियों से गुलजार
शिमला, 31 दिसंबर : हिल्स क्वीन शिमला नए साल के जश्न के लिए तैयार है। नव वर्ष 2023 के स्वागत के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे है। शिमला का रिज व मालरोड़ सैलानियों से गुलजार है।
नए साल के जश्न में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल रिज व आसपास के क्षेत्रों में तैनात है। वहीं बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटक नए साल को लेकर काफी जोश में है। उनका कहना हैं कि शिमला में मौसम अन्य राज्यों की तुलना में काफ़ी बेहतर है। नए साल का जश्न परिवार और दोस्तों के साथ शिमला में मनाने का अपना ही मजा है।