धर्माणी को गर्ग फोबिया, विकास देख बौखलाये -जिला भाजपा प्रवक्ता ने घेरे पूर्व कांग्रेस विधायक
सुमन डोगरा
बिलासपुर
घुमारवीं में मिनी सचिवालय को लेकर दिये ब्यान पर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेम सागर भारद्वाज ने पूर्व विधायक राजेश धर्माणी को घेरा है। भारद्वाज ने कहा कि पूर्व विधायक को गर्ग फोबिया हो गया है। उन्हे हर समय घुमारवीं में मंत्री द्वारा जो चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है, वही उनसे पचाया नहीं जा रहा है। हर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से पूर्व विधायक को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती साफ दिख रही है। घुमारवीं में बह रही विकास की अविरल धारा को देखकर पूरी तरह से बौखला गये हैं। बौखलाहट में आये दिन अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। घुमारवीं में बनने वाला मिनी सचिवालय विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण होने से घुमारवीं के लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लोगों को मिलने वाली सुविधा से पूर्व विधायक को हताश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने ही कार्यकाल में शिलान्यास करती है और उसी में उन विकासात्मक कार्यों का निर्माण भी करती है। घुमारवीं में बनने वाले मिनी सचिवालय की घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2018 में की थी तथा इसके बाद इसका शिलान्यास होने के बाद अब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है। भूमि पूजन करना हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य को शुरू करना शुभ माना जाता है। भारद्वाज ने कहा कि पूर्व विधायक को यह ज्ञान होना चाहिए कि किसी भी कार्य का टेंडर एक प्रक्रिया के तहत होता है, जोकि मंत्री नहीं, बल्कि संबंधित विभाग करता है।