धर्मशाला: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अक्षय वशिष्ठ की कप्तानी में खेलेगी हिमाचल टीम
बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की टीम अक्षय वशिष्ठ कप्तानी में खेलने उतरेगी। हिमाचल की टीम का पहला मुकाबला एक से तीन दिसंबर को ओडिशा के कटक में चंडीगढ़ के साथ होगा। विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए एचपीसीए की ओर से अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम को चुना गया है। जिसमें आदित्य कटारिया, अंशुल शर्मा, वासत्व गर्ग, अश्मित ठाकुर, अग्रीम चंबियाल, एस डिंल्हो, अंश धीमान, दवेश जोशी, मोक्षित, शिवांश कपूर, क्षतिज ठाकुर, अरमन विज, देवासिश सैजल, नौनिहाल और अंजु कंवर को स्थान दिया गया है। इसके अलावा अंकित अग्रवाल को टीम को कोच बनाया गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए हिमाचल की 16 सदस्यीय टीम को चयन किया गया है। जिसमें अक्षय वशिष्ठ का टीम का कप्तान बनाया गया है। कब किसे साथ होगा मैच दिनांक टीमें स्थान 1 से 3 दिसंबर हिमाचल और चंडीगढ़ कटक 6 से 8 दिसंबर हिमाचल और मणिपुर कटक 11 से 13 दिसंबर हिमाचल और विधर्वा कटक 16 से 18 दिसंबर हिमाचल और हरियाणा कटक 21 से 23 दिसंबर हिमाचल और केरल कटक