धर्मशाला में फटा बादल
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में भरी बारिश का दौर अभी थमा नहीं है एक बार फिर भरी बारिश ने हिमाचल में अपना कहर बरसाया है। प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला के खनियारा में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से दर्जनों दुकानें इसकी जद में आ गई है। वहीं कई सड़कें तबाह हो गई है। इसके अलावा विद्युत ट्रांसफर व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है । हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक घुरलू नाले पर बना पुल भी व्यापक बाढ़ के कारण बह गया है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 34 पक्के और 134 घर जमींदोज हो चुके हैं, जबकि 101 पक्के और 739 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इस दौरान 724 मवेशियों की भी मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1981 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा चुका है।