धर्मपुर प्रशासन ने अवैध कब्जाधारकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया
धर्मपुर,01 दिसंबर
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करते हुए धर्मपुर प्रशासन ने भी अवैध कब्जाधारकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । तहसीलदार धर्मपुर रजत सेठी ने बताया कि धर्मपुर में अवैध कब्जाधारकों में 6लोगों को पहले ही नोटिस थमाया था । वीरवार को 7 और अवैध कब्जाधारकों को नोटिस थमा दिए हैं । उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारक स्वयं अपने कब्जे हटा दें । यदि तय तिथि तक कब्जे नहीं हटाए गए तो प्रशासन स्वयं कार्रवाई करेगा । उन्होंने यह भी कहा कि अन्य लोगों को भी जिन के अवैध कब्जे हैं उन्हें भी अवैध कब्जों को हटाने के नोटिस दिए जा रहे हैं