धर्मपुर के साथ लगते गांव सिहरडी में भूस्खलन चपेट में आए तीन मजदूर, दो की मौत, एक मलबे में दबा
सोलन जिले के धर्मपुर के साथ लगते गांव भेड़ें का खेच में निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य मलबे में दब गया है।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर के साथ लगते गांव भेड़ें का खेच में निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य मलबे में दब गया है। जानकारी के अनुसार गांव में निजी स्कूल का निर्माण कार्य चला हुआ था। इसी दौरान बुधवार शाम को पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आ गया और कार्य कर रहे तीन नेपाली मजदूर इसकी चपेट में आ गए।इसमें से दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि मलबे में दबे एक मजदूर को निकालने का कार्य चला हुआ है। स्थानीय पुलिस समेत स्थानीय लोग मौके पर राहत कार्य में लगे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और उपायुक्त कृतिका कुलहरी भी मौके के लिए रवाना हुईं ।