धरोहर पर करवाई प्रश्नोतरी में एसवीएम स्कूल के सिद्धार्थ व भव्य रहे विजय

मंडी। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते भारतीय सांस्कृतिक निधि ,इंटेक के मंडी चेप्टर द्वारा रविवार को स्थानीय विजयी स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय धरोहर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सरस्वति विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी के सिद्धार्थ राणा  व भव्य जमवाल की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल व इंडस ग्लोबल स्कूल की टीमें प्रतियोगिता के अंतिम राउंड तक पहुंचने में सफल रही। इंटेक मंडी चेप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा की देखरेख में आयोजन इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहसंयोजक अनिल शर्मा छूछू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सातवीं से दसवीं कक्षा के 12 स्कूलों से आए 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रश्नोतरी के लिखित व मौखिक राउंड में विद्यार्थियों से भारत की कला, संस्कृति और इतिहास पर सवाल पूछे गए। इसमें हिमाचल प्रदेश व मंडी जिले से जुड़े सवाल भी शामिल रहे। इस आयोजन में नगर निगम मंडी की पार्षद व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुमन ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायों से युवा व आधुनिक पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जानने समझने में मदद मिलती है जो उनके विद्यार्थी काल में अत्याधिक उपयोगी साबित होती है। उन्होंने इंटेक द्वारा इसके संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। इंटेक के संयोजक ने इस अयोजन के लिए सुमन ठाकुर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की प्रधानाचार्य जयश्री कपूर का भी सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर इंटेक के कमल कांत शर्मा, कर्नल मल्होत्रा, अजय , गजेंद्र, अजय कुमार, डॉ हरीश बहल, कमल मल्होत्रा, बनीता, इंदू, रजनी, पुष्पा, मीनाक्षी, निशी, ज्योत्सना, नीरज , मृदू गोयल, उषा हांडा, महेश पुरी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे स्कूलांे में विजयी स्कूल, दिव्य ज्योति, अरूण सरस्वति विद्या मंदिर, सनातन धर्म सभा, डीएवी सेंटनेरी स्कूल, डीएवी नेरचौक, गुरू गोबिंद सिंह एलपाइन स्कूल, दिव्य ज्योति स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, इंडस गलोबल, केंद्रीय विद्यालय व सरस्वति विद्या मंदिर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button