धनखड़ ने मिलाद-उन-नबी पर दी बधाई
नयी दिल्ली
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्लाम धर्म के पवित्र त्यौहार मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। धनखड़ ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि पवित्र पैगंबर का शाश्वत संदेश हममें धर्मपरायणता, सहानुभूति और सार्वभौमिक भाईचारे के गुण पैदा करें और मानवता को करुणा, सार्वभौमिक शांति और सद्भाव के मार्ग पर ले जाएं। उन्होंने कहा, “ मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर सभी को मेरी हार्दिक बधाई।”