द राइजिंग जीनियस-2022 जीनियस ग्लोबल स्कूल में आज 14वें फाउंडेशन डे पर होगा इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन
सोलन
आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में 14वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर शनिवार को द राइजिंग जीनियस-2022 का आगाज होगा। एक दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोलन विधायक डॉ कर्नल धनीराम शांडिल करेंगे। जबकि समापन अवसर पर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। जबकि स्कूल डायरेक्टर विपुल शर्मा, डॉक्टर एससी तिवारी, एचपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। द राइजिंग जीनियस-2022 थीम पर आधारित इस कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस से की जाएगी। उसके बाद स्कूल के जीनियस अनेकता में एकता थीम पर आधारित विभिन्न धर्मों की प्रार्थना करेंगे। अगली कड़ी में स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन की शुरुआत होगी। तत्पश्चात इंग्लिश पोएम कॉम्पिटिशन में सभी स्कूलों के होनहार अपनी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाएँगे। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की फाउंडेशन-डे पर तीसरी बार इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बीच में कोविड-19 के कारण आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन अब दोबारा इसकी शुरुआत की है। इस कार्यक्रम को पहले काफी सराहा गया है। यही वजह है कि दोबारा इसे शुरू किया गया। इसमें स्टोरी टेलिंग, नैतिक मुल्यों पर आधारित कहानियां और ग्रुप डांस प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसमें 10 स्कूलों के करीब 200 बच्चे भाग ले रहे है। जिसमें मेजबान स्कूल के अलावा सेंट ल्युक्स, बीएल स्कूल शामती, गुरुकुल इंटरनेशनल, गुड शेफर्ड, बीएल सेंट्रल मॉल रोड, टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय, केके ब्लॉसम स्कूल शामिल है। नीति ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगे।