‘‘देसराज‘‘ का एक करोड़ 12 लाख की कीमत पर स्कूटी का नंबर लेने से इंकार, मियाद खत्म
शिमला, 21 फरवरी :
हिमाचल प्रदेश समूचे प्रदेश में ये बोली खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रांसपोर्ट निदेशालय भी इससे जुड़ा रिकाॅर्ड खंगाल रहा है, साथ ही वीआईपी नंबर (VIP number) की ऑनलाइन बोली को लेकर ऐसी विसंगतियों को दूर करने का खाका भी तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग नीलामी के लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनाने की कवायद भी शुरू कर चुका है। विशेष श्रेणी के नंबरों को हासिल करने के लिए नई व्यवस्था बनाई जा रही है।
‘‘देसराज‘‘ ने एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की कीमत पर स्कूटी (scooty) का नंबर लेने से इंकार कर दिया है। सोमवार की रात 12 बजे ऑनलाइन बोली की रकम को जमा करवाने की मियाद पूरी हो गई। लिहाजा, दूसरे बोलीदाता को मौका मिलेगा। देसराज सहित तीन ने एचपी 99-9999 के लिए एक करोड़ से अधिक की बोली लगाई थी।