देश में 24 घंटे बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

देश में पिछले 24 घंटे में बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19)महामारी के सक्रिय मामले बढ़े है और इस दौरान इस बीमारी से 28 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 208.31 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के आठ हजार 813 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 11 हजार 252 हो गयी है। यह सक्रिय मामलों का 0.25 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.15 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 15 हजार 040 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 12 हज़ार 129 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.4 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।

इस दौरान पंजाब में सक्रिय मामले 187 बढ़कर 14645 हो गये है। राज्य में इस बीमारी से 747101 लोग ठीक हो चुके है। तथा छह और मरीजों की मौत होंने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17859 हो गये है।

महाराष्ट्र में 46 सक्रिय मामले बढ़कर 12148 हो गये। यहां इस बीमारी से अब तक 7913209 लोग ठीक हो चुके है। यहां मृतकों की संख्या 148172 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में 447 सक्रिय मामले घटकर 10475 हो गये है। तथा 1653 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3981825 हो गई है। मतृकों का आंकड़ा 40189 पर स्थिर है।

इसके बाद केरल में 260 सक्रिय मामले घटकर 8770 हो गये। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6658740 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 70644 पर स्थिर है।

दिल्ली में 911 सक्रिय मामले बढ़कर 7519 हो गये। यहां इस बीमारी से अब तक 1951914 लोग ठीक हो चुके है। यहां मृतकों की संख्या 26389 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button