देश को सशक्त बनाने के लिए भाजपा काम कर रही है:वर्मा
सिरसा: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने दावा किया कि भाजपा वर्ष 2019 में अपने घोषणा पत्र में किये गए एक एक वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का अंतिम छोर तक लाभ पहुंचा या नहीं इसका अवलोकन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों की देशभर के लोकसभा क्षेत्रों में ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं,इसी कड़ी में वह हरियाणा के सिरसा व राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्रों के भ्रमण पर हैं। देशभर के गावों,कस्बों व शहरों में लघु व सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा पांच लाख करोड़ रूपए दिए गए हैं। देश को सुदृढ व सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ काम कर रही है।
केंद्रीय राज्य मंंत्री आज यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि कोराना काल के दौरान प्रभावित हुए सूक्ष्म व लघु उद्योगों को पुन: खड़ा करने के लिए एमरजेंसी क्रेडिट लाईन गांरटी योजना के तहत लागत मूल्य का 20 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम के तहत सर्विस सेक्टर व उद्योग सेक्टर के लिए क्रमश:20 लाख व 50 लाख तक कर्ज दिया जाएगा। ग्रामाीण क्षेत्र में 35 फिसदी जबकि शहरी क्षेत्र में 25 फीसदी सब्सिडी खासकर अनुसूचित जाति व महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ देकर रोजगार के अवसर पैदा करना व आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा किसान की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के सुखद परिणाम सामने न आने के सवाल पर बोले कि किसान का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना व किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं दी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच अन्य दलों से हटकर देश को सुदृढ व सशक्त बनाने की है इसके लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल,पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला,अमन चोपड़ा,ज्ञान चंद लाग्ंयान उप निदेशक जिला उघोग केंद्र व दिनेश कुमार सहायक उप निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग हरियाणा भी उपस्थित थे।
भाजपा द्वारा एक ओर ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने व दूसरी ओर गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो के दोषियों की गणतंत्र दिवस पर रिहाई देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने इस केस से ही अनभिज्ञता जाहिर करते हुए आखिर पत्रकारों से ही पूछा कि बानो वाला मामला क्या है। मंत्री की अनभिज्ञता पर वहां मौजूद पार्टी के अन्य नेता गाहें-बिगाहें झांकने लगे ओर मामला सुप्रीम कोर्ट में चले जाने का हवाला देकर प्रश्न को शांत करवाया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न गावों व कस्बों में पार्टी के संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने में सहयोग का कहा है।