देवरिया के खुर्शीद अहमद को राष्ट्रपति करेंगी शिक्षक सम्मान से सम्मानित:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी खुर्शीद अहमद को शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेंगी। देश भर से चुने गये 46 शिक्षकों में शुमार श्री अहमद यह सम्मान पाने वाले उत्तर प्रदेश के एकमात्र शिक्षक हैं।
उत्तर प्रदेश से शिक्षक सम्मान से सम्मनित होने जा रहे देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के प्राथमिक उच्च विद्यालय सहला के शिक्षक खुर्शीद अहमद ने गुरूवार को यहां “ यूनीवार्ता ” से खास बातचीत में बताया कि उनकी योग्यता परास्नातक एमएससी, बीटीसी है। वह देवरिया जिले के देसही देवरिया विकास खंड के सोनाड़ी गांव के मूल निवासी है।
एक सामान्य परिवार के श्री अहमद ने बताया “ मुझे बचपन से ही शिक्षक बनने की प्रबल इच्छा थी। बेसिक शिक्षा विभाग में मेरी पहली नियुक्ति एक शिक्षा मित्र के रुप में वर्ष 2006 में हुई। वर्ष 2006 से 2010 तक अनवरत बतौर शिक्षा मित्र के रुप में कार्य किया। शिक्षामित्र के रूप में कार्य करते हुए समाज में मेरे प्रति लोगों ने तरह-तरह की बातें कर मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कहा लेकिन मैंने तय किया था कि मुझे एक अध्यापक बनना है।इसलिए मैंने यह सोचा कि हो सकता है एक अवसर प्रदान कर ईश्वर द्वारा मेरी परीक्षा ली जा रही हो, यदि इस छोटे से अवसर को मैं सही ढंग से नहीं निभा पाया तो शायद भविष्य में मुझे कभी बड़ा अवसर न मिले इसलिए अपने कर्म को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता रहा।”
उन्होंने बताया कि 2010 में बीटीसी चयन के बाद सहायक अध्यापक के रूप में इस विभाग में द्वितीय नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय कौलाचक 2 क्षेत्र पथरदेवा जिला देवरिया में हुई। वर्ष 2013 से 2015 तक सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत रहा। वर्ष 2015 में विज्ञान गणित की सीधी भर्ती चयन द्वारा विभाग में मेरी तृतीय नियुक्ति पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथुराछापर क्षेत्र तरकुलवा जिला देवरिया में हुई। वर्ष 2015 से 2018 तक इस विद्यालय पर अनवरत कार्यरत रहा फलस्वरूप 2018 में स्थानांतरण के फलस्वरूप कम्पोजिट विद्यालय सहवा क्षेत्र देसही देवरिया जिला देवरिया में हुआ वर्ष 2018 से अद्यतन इस विद्यालय पर पूरे मनोयोग से कार्य कर रहा हूं। इस प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग में उनका कुल अनुभव वर्ष अब तक 12 वर्ष 10 माह का है।
शिक्षक अहमद ने बताया कि शिक्षक, प्रशिक्षक के रूप उनकी भूमिका रही है।राज्य हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य व स्वच्छता पर आधारित संदर्भ दाता के रूप में कार्य करने का अनुभव रहा है इसी के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना जनपद देवरिया में वर्ष 2018 में पूरे जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आधारित प्रशिक्षण उनके द्वारा प्रदान किया गया है। श्री अहमद को शिक्षक संकुल के रूप में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत वर्ष 2020 से अब तक शिक्षक संकुल के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में अपना सहयोग देते हुए उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रयास जारी है।
उन्होंने बताया कि उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य मंडल, जनपद स्तरीय और राज्य स्तरीय कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
श्री अहमद ने बताया “ मेरा मूल अध्यापन विषय विज्ञान है इसलिए विज्ञान विषय को रुचिकर ,बोधगम्य ,सहज सुलभ बनाने के लिए शिक्षण में विभिन्न नवाचार विधियों का प्रयोग मैं लगातार करता हूं। जैसे कक्षा शिक्षण में स्वनिर्मित टीएलएम मॉडल का प्रयोग प्रोजेक्ट वर्क विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग कराना, लर्निंग कार्नर शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग, सुपर थर्टी क्लास का संचालन, शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन, खेल व रोलप्ले विधि द्वारा कक्षा शिक्षण किया जाता है। ”
उन्होंने बताया कि उपर्युक्त गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की तर्कशक्ति, विचार शक्ति को बढ़ावा देकर विज्ञान के अध्ययन के प्रति रुचि उत्पन्न करने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, बौद्धिक व मानसिक स्तर को प्रखर बनाने , प्रयोगात्मक तथा रचनात्मक कुशलता लाने, चिंतन, स्पष्टता, मौलिकता का विकास तथा दैनिक जीवन में विज्ञान के ज्ञान से युक्त करने के लाभ प्राप्त होते हैं। पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बाल संसद विज्ञान क्लब, स्काउटिंग ,हम सक्षम हैं, नाटक मंचन ,वाद विवाद, शैक्षिक भ्रमण समर कैंप, स्कूल मेरा घर आदि से बच्चों में समूह व सहयोग भावना तथा अभिव्यक्ति क्षमता का विकास किया जाता है।
उन्हाेंंने बताया कि शैक्षिक प्रयासों एवं नवाचारों का संकलन उने यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं।
श्री अहमद को राष्ट्रपति के हाथों मिलने जा रहे शिक्षक सम्मान को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा “ देवरिया जनपद के लिये यह सौभाग्य की बात है कि हमारे देसही देवरिया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा के शिक्षक खुर्शीद अहमद को शैक्षिक उन्नयन के लिये देश की महामहिम राष्ट्रपति सम्मानित करने जा रही हैं।यह पूरे जनपद के लिये हर्ष की बात है।