देवठी स्कूल की याशिका राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
सोलन
सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल देवठी की छात्रा याशिका व उसकी सहयोगी प्रियंका ने जिलास्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के प्रोजेक्ट सर्वे रिपोर्ट में भाग लिया। इन छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए हुआ। अपने टीचर व प्रवक्ता रसायन विज्ञान घनश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में आधुनिक समस्या जंक फूड और फास्ट फूड पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्राओं ने जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उसके सामाधान के उपायों पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के प्रिंसिपल संजीव परिहार ने छात्रा की उपलब्धी पर बधाई दी। साथ ही छात्रा के गाइड और प्राइमरी हैल्थ सेंटर की दंत चिकित्सक का छात्रा के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।
छात्रा के गाइड घनश्याम शर्मा ने बताया किया छात्रा दिसंबर माह में आईआईटी मंडी में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। स्कूल अध्यापक संजीव कुमार, सुभाष शर्मा, अजय कुमार, अशोक, भीमचंद, पूनम, रेणू. उपासना, निरंजना, पूजा, आंचल, यशवंत, कंवर सिंह, शशि, पूनम शर्मा, प्रवीण दुबे, याचना, सुनीता डीपीई और रामचंद शास्त्री ने भी छात्रा की इस उपलब्धी पर बधाई दी है और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।