दिसम्बर के पहले सप्ताह से शुरू होगा आइस स्केटिंग रिंक का रोमांच

हालांकि आजकल रिंक में घास व मैदान में गड्ढे पड़ जाने के चलते उसकी साफ- सफाई का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूरा करने की उम्मीद है। मैदान को समतल करने के बाद जल्द स्केटिंग व अन्य आइस के खेल शुरू होंगे। आइस स्केटिंग क्लब के आयोजन सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि पिछले साल 16 दिसंबर को स्केटिंग शुरू की गई थी। इस बार 30 नवंबर तक मैदान को समतल कर लिया जाएगा। पहली दिसंबर से बर्फ को जमाने का कार्य शुरू किया जाएगा। यदि मौसम ने साथ दिया तो 6 दिसम्बर तक स्केटिंग शुरू हो जाएगी।