दिवाली को रिलीज़ होगी फिल्म “करन की मम्मी”
सोलन, 19 अक्टूबर
इस फिल्म “करन की मम्मी” को प्रीतीश प्राणीका नन्द ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म हमारे समाज और हिमाचल के बड़े सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जिसका पता हमें रिलीज़ होने बाद लगेगा। इस फिल्म के Editor and D.O.P. – पंकज ब्रागटा है। इसमें Music and background score परमीत सिंह ने दिया है। इस ट्रेलर में तुम मेरे पास रहो ग़ज़ल इस्तेमाल हुई है वो फैज़ अहमद फैज़ द्वारा लिखी गयी है और इस ग़ज़ल को आवाज़ सोनिया ने दी है।
इस फिल्म का ट्रेलर Youtube पर रिलीज़ हो चूका है लिंक पर क्लिक करके आप ट्रेलर देख सकते हैं