दिल्ली में चोरी के मामलों में शामिल होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली
चोरी के कई मामलों में कथित रूप से शामिल दो लोगों को
दिल्ली और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तीन अक्टूबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसके घर से उसका मोबाइल फोन और एक वायरलेस स्पीकर चोरी हो गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपी पकड़े गए जिनमें से दीपक (26) को राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने सहयोगी के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हरियाणा के फरीदाबाद के लक्कड़पुर गांव निवासी राज किरण (25) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक ब्लूटूथ स्पीकर और कई अन्य चीज बरामद की हैं तथा चोरी के 12 अन्य मामलों का पता लगाया गया।