दसवें दिन बारिश के बावजूद बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटरों के हौसले नहीं टूटे…. जारी रहा रैली में रोष प्रदर्शन….
सुमन डोगरा
बिलासपुर
10 दिन से जारी हड़ताल से 12 करोड़ के करीब बीडीटीएस ट्रक ऑपरेटरों को भाड़े का नुकसान अब तक हो गया है वीरवार और शुक्रवार को एसीसी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में ऑपरेटरों की मांगे सिरे नहीं चढ़ पाई
एक हजार के करीब ट्रक ऑपरेटर ने सभा प्रधान जीतराम गौतम की अध्यक्षता में बरमाना बीडीटीएस कार्यालय से लेकर एसीसी फैक्ट्री के मुख्य गेट तक शांति पूर्वक रोष रैली निकालीI गौतम ने बताया बरमाना सभा को नालागढ़ और बागा यूनियन का भी मांगों को लेकर समर्थन मिला है शुक्रवार को बागा लैंड लूजर यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों ने बरमाना में हमारी मांगों को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
बारिश के बावजूद सैकड़ों ऑपरेटरों ने अपनी रोष रैली के माध्यम से आज भी अपनी मांगों को रखा I
मिली जानकारी अनुसार प्रबंधक कमेटी अनुबंध के मुताबिक 13 हजार मैट्रिक टन सीमेंट डिस्पैच को लेकर अड़ी हुई है एसीसी प्रबंधन डिस्पैच कम करने की बात कर रहे हैं अन्य मांगो में समय पर गाड़ियों की अनलोडिंग , हिमाचल के लंबे स्टेशन वही एसीसी के अन्य प्लांटों पर सीमेंट बैग को लेकर , पंजाब पुराने बंद सीमेंट डंप खोलने इत्यादि समस्याओं पर बैठकों में चर्चा हो रही है I
शुक्रवार को एसीसी प्रबंधन के साथ 3:00 बजे बैठक तय हुई थी लेकिन बेनतीजा ही खत्म हो गई महासचिव राजेश ठाकुर ने बताया बिलासपुर उपायुक्त महोदय से भी शुक्रवार सांय इन मांगों को लेकर चर्चा होगी I
रोष रैली में उपप्रधान शेर सिंह ठाकुर महासचिव राजेश ठाकुर कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर चेयरमैन कश्मीर सिंह ठाकुर अन्य पदाधिकारियों में बालकराम कपिल ध्यान सिंह ठाकुर संतोष कुमार ठाकुर सभा सदस्य लेख राम वर्मा कमल किशोर कुलदीप कुमार सुरेश चौधरी गंगा सिंह राकेश ठाकुर अनिल कुमार राजपाल ठाकुर इत्यादि अन्य ऑपरेटर सदस्यों ने भाग लिया
बॉक्स
क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे बीडीटीएस बरमाना के पदाधिकारी…
बरमाना ऑपरेटरों के धरना प्रदर्शन के साथ अब पहले दिन शुक्रवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला I एसीसी सीमेंट फैक्ट्री मैनेजमेंट के साथ प्रबंधक कमेटी बीडीटीएस बरमाना के साथ कई दौर बैठकों के बावजूद कोई अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाईI प्रधान जीतराम गौतम की अगुवाई में पहले दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर वरिष्ठ उप प्रधान जय सिंह ठाकुर ,राम कुमार शर्मा अन्य सभा पदाधिकारियों में रतन लाल ठाकुर, सुभाष कपलेश, विकास भार्गव ऑपरेटर सदस्य पुरुषोत्तम और ज्ञानचंद सात सदस्यों को एसीसी फैक्ट्री के सामने बैठाया I ऑपरेटर और एसीसी फैक्ट्री में बात ना बनते देख ऐसा लगता है अभी मामला और लंबा खिंच सकता है