दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक नये मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से लगातार जोर पकड़ते जा रही है और पिछले 24 घंटों में एक लाख 10 हजार 666 नये मामले सामने आये हैं।
कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक मामलों की संख्या एक दिन पहले एक लाख 12 हजार 901 रही जबकि पिछले सप्ताह संक्रमण के मामलों की दैनिक औसत संख्या 97,334 थी। नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 03 लाख 83 हजार 621 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 45 और कोरोना मरीज अपनी जान गंवा बैठे , जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,236 हो गयी है।