हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग बजार में शुक्रवार सुबह आग लगने से ढाबा जल गया। आग से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ढाबा मालिक मोहर सिंह ने बताया कि ढाबे में उनका बेटा गोपाल सिंह सुबह ऊपरी मंजिल में खाना बना रहा था, जिसके चलते आग लग गई।
वहीं, आग बुझाते समय बेटे के हाथ में जल गए। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले जाया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।