थरोच में छात्रा वर्ग खण्ड नेरवा सेकंडरी खेलकूद प्रतियोगिता आरंम्भ ।

कमल शर्मा
चौपाल(शिमला):-खण्ड नेरवा उन्नीस वर्ष से कम छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता  राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच में आरम्भ हो गयी ।इस प्रतियोगिता में 560 छात्राएं अपना दमखम दिखाएगी ।यह प्रतियोगिता 18 जुलाई तक खेली जाएंगी ।मार्चपास्ट के शुभारंभ से प्रतियोगिता का आगाज हुआ ।इससे पूर्व बतौर मुख्यतिथि देविंदर शर्मा सयुंक्त निदेशक विद्युत रेगुलेटरी बोर्ड ,ने दीपप्रज्जवलित कर झंडा लहराया ।तथा शिक्षा में खेलो के महत्व को समझाया ।तथा नशे के प्रचलन को कम करने का आह्वान किया ।इस स्कूल के पूर्व छात्र होने के नाते उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जिक्र किया ।तथा सफल आयोजन के लिए 21 000रु की राशि भेंट की ।उनके साथ विशेष अतिथि वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम मेहता,व सेवा निवृत्त शिक्षक विशेर शर्मा ने  आयोजन के लिए कुछ नगद की राशि भेंट की इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल भोपिंद्र सिसोदिया ने सभी मेहमानों,व मुख्य अतिथि व खिलाड़ियों का स्वागत किया ।तथा हर तरह की मदद का आश्वासन दिया तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग का आह्वान किया ।खेल प्रभारी डी पी मोहन नागटा ने विस्तृत खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की ।इस अवसर पर सह प्रभारी सरिता शर्मा,कंवर सिंह,जगदीश सूरी,सुरेंद्र सिंह ,रमेश चंद,प्रेम ओकत्ता, अनिल हिमटा, संजीव कुमार,प्रधान अमर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्या बिना पोटन,लाल सिंह पोटन,राकेश सिंघा, परमानन्द दत्ता, मोहन चौहान ,व स्कूल वृष्ष्ठ प्रवक्ता,केदार सिंह,सुरजीत सिसोदिया,श्याम चौहान डी पी जितेंद्र झगटा,भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में मार्च पास्ट में राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा प्रथम तथा राजकीय वृष्ष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरोच द्वितीय रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button