तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी भाग्या गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला की रहने वाली भाग्या गुलेरिया एक नहीं बल्कि तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। भाग्या गुलेरिया नगरोटा बगवां में 16 से 19 नवंबर को 54वीं अंतर जिला और ओपन स्टेट टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्टेट चैंपियन बनीं। इससे पूर्व चंबा में स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता भी चैंपियन बनीं। इसके अलावा अंडर-19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग्या गुलेरिया रनरअप रहीं। वहीं स्कूली स्टेट प्रतियोगिता में भाग्या गुलेरिया फाइनल मुकाबले में हारने के बाद रनरअप रही हैं।
बेहतर प्रदर्शन के चलते ओपन नेशनल सीनियर, अंडर-19 और स्कूली नेशनल प्रतियोगिता में भाग्या गुलेरिया का चयन हुआ है। वर्तमान में भाग्या गुलेरिया नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में खेलो इंडिया आवासीय अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। भाग्या के पिता जिला खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने कहा कि बेटी की मेहनत ही उसकी कामयाबी है। बेटी के इस उपलब्धि के पीछे उसके कोच की पूरी मेहनत दिखती है। जिसकी बदौलत भाग्या एक ही नहीं बल्कि तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।