तिरंगे का सम्मान एवं स्वीकार्यता सभी के लिए अनिवार्य: एसआर राणा
बिलासपुर
पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत रविवार को बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा शहीदों की शहादत को नमन करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस जवानों द्वारा शहर में तिरंगे झंडे के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। शहीदी स्मारक परिसर से शुरू हुई यह बाईक रैली नगर के कोर्ट रोड़, मुख्य बाजार, गुरूद्धारा चौक, रौड़ा सेक्टर, सब्जी मंडी, डियारा सेक्टर होते हुए वापिस आयोजन स्थल पर पहंुची। वहीं एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने कहा कि यह स्वर्णीम अवसर है जब पूरा देश शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें याद कर रहा है। देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए कुर्बान हुए शहीदों का याद करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि भारत देश विभिन्न धर्मों और जातियों एवं वर्गों का देश है ऐसे में संविधान तथा तिरंगा की स्वीकार्यता सभी के लिए अनिवार्य होनी चाहिए।