तिरंगा अभियान के तहत रेलवे का 20 करोड़ झंडे फहराने का लक्ष्य
देश की आजादी की 75वीं सालगिरह को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में .हर घर तिरंगा.. अभियान के तहत भारतीय रेलवे बोर्ड पहले ही 20 करोड़ घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ़हराने का लक्ष्य निर्धारित कर चुका है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के तीन मंडलों कोटा, जबलपुर और भोपाल में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी के घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लेकर उन्हें तिरंगे झंडे वितरित किए जा रहे हैं। 13 से 17 अगस्त तक ..हर घर तिरंगा.. अभियान को तीन मडंलो में रेलवे कर्मचारी-अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किए जाने के अलावा रेलवे परिसर में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किये है। साथ ही गाड़ियों के इंजिनों, बुकिंग-आरक्षण कार्यालयों, प्लेटफार्म तथा अन्य अन्य रेल परिसरों स्टीकर लगाए जाएंगे।
इसी के तहत कोटा रेल मण्डल में कार्यरत 13 हजार 500 रेल कर्मचारियों को कार्मिक विभाग ने तिरंगा वितरित किये। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा मंडल के 92 स्टेशनों पर हर घर तिंरगा अभियान के लगभग 300 स्टीकर लगाए जा रहे है जिसमे प्रमुख स्टेशन कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, हिंडौन सिटी, भरतपुर,बून्दी,सोगरिया एवं अन्य सभी स्टेशन शामिल है।