तापमान में उतार -चढाव और भारी वर्षा की सम्भावना
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एकाएक करवट बदली है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में काले बादल छाए हैं, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बर्फबारी के लिए पूरी तरह तैयार है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश में दस्तक देने के कारण दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का येलो अलर्ट जारी किया है।