डीएम द्वारा गठित टीम ने चार पंचायत का किया जाँच
अमरपुर,(बांका)आरएनएन ।
डीएम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को सलेमपुर गोरगम्मा, महादेवपुर एवं भीखनपुर पंचायत में सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विकास कार्य का जांच किया । जिसमें सलेमपुर पंचायत में फुल्लीडुमर बीडीओ विकास कुमार एवं भीखनपुर पंचायत में फुल्लीडुमर सीओ एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा जांच किया गया।बीडीओ आलोक कुमार डीलर राजकुमार साह के दुकान पहुंचे । जहां वितरण पंजी, स्टाक पंजी आदि का जांच किया । साथ गोदाम में रखे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया । जांच टीम ने डीलर से निरीक्षण पंजी का मांग किया । जिसे डीलर ने उपलब्ध नहीं कराया । जिसको लेकर जांच टीम ने डीलर को फटकार भी लगाया । इसके बाद जांच टीम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति पाकर संतोष जताया । जांच टीम बुनियादी मध्य विद्यालय पूरनचक पहुंचे । जहां शिक्षक के उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजी का जांच किया । इसके बाद रसोईघर पहुंचकर रसोइया से मीनू के संबंध में जानकारी लिया । तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने का निर्देश दिया। सलेमपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच की वार्ड सदस्य आशा देवी एवं प्रयाग कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 लाख रूपया से जल-नल योजना का कार्य किया गया है । जिसमें अभिलेख में 225 घर में पानी की सप्लाई दिखाया जा रहा है । लेकिन महज 75 घर में ही पानी की सप्लाई हो रही है । वह भी पानी काफी गंदा है । बीडीओ आलोक कुमार ने बच्चों से मिलकर पढाई के बारे में भी पूछताछ किया । तथा एक शिक्षक की भूमिका का निर्वाह कर बच्चों को पढाया । वहीं पंचायत में पदाधिकारी के जांच से पंचायत प्रतिनिधि में हड़कंप मचा रहा ।