डिग्री कॉलेज आनी में एड्स पर भाषण प्रतियोगिता में रजिया अव्वल
आनी। आनी के डिग्री कॉलेज में वीरवार को रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
जिसमें कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ आरएल नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के रेड रिबन क्लब के संयोजक प्रोफेसर नरेंद्र पॉल ने एड्स महामारी के प्रति उपस्थित छात्र छात्राओं और स्टाफ के समक्ष अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण में रजिया ने पहला, विपना ने दूसरा और रवीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनू कुमारी ने पहला, नेहा ने दूसरा और कुशाल ने तीसरा, जबकि नारा लेखन में साहिल ने पहला, नेहा ने दूसरा और बिनस शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।