ठोड़ो मैदान में होगी राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
सोलन
सोलन। ठोड़ो मैदान में शनिवार को सोलन हॉकी क्लब की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी करेंगे। 29 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पुरूष और महिला वर्ग की करीब बीस टीमें भाग ले रही है।
हॉकी क्लब के प्रधान एसपी जगोता और उप प्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शुक्रवार देर शाम तक टीमें पहुंचना भी शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के लिए ठोड़ो मैदान में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को ठहराने का इंतजाम कर लिया है। जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। बता दें पहली सोलन हॉकी क्लब की ओर से पहली बार सोलन में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले यह प्रतियोगिता खंड और जिलस्तर पर आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता का समापन पर 29 अगस्त को खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल विशेष तिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे। क्लब के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वह आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का होंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।