टीएमबीयू में पहली बार एकेडमिक सीनेट की बैठक आयोजित
सभी सीनेट सदस्य अपनी भूमिका का निर्वहन करें, हमें अपना सुझाव दें: कुलाधिपति
सीनेट सदस्य अपनी भूमिका का निर्वहन करें, हमें अपना सुझाव दें: कुलाधिपति
भागलपुर, आरएनएन।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पहली बार गुरुवार को एकेडमिक सीनेट की बैठक का आयोजन एसएम कॉलेज के परीक्षा भवन के प्रशाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। इससे पूर्व हवाई अड्डे से बैठक स्थल एसएम कॉलेज परिसर में कुलाधिपति के आगमन पर एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कॉलेज की छात्राओं और एनएसएस वॉलेंटियर ने पुष्प वर्षा कर कुलाधिपति का स्वागत किया। कुलाधिपति के मचासीन होते ही राष्ट्रगान बजाया गया।
दीप प्रज्वलित कर एकेडमिक सीनेट की बैठक का उद्घाटन किया।
इसके बाद उन्होंने मंच पर रखे स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने म्यूजिक विभाग की छात्राओं ने कुलगीत और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कुलाधिपति का स्वागत अंग वस्त्र, मोमेंटो और औषधीय पौधा भेंट कर किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्री और नौकरी देना ही नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना भी है।
विद्यार्थियों के अंदर स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित करें, ताकि छात्र-छात्राएं अपने हुनर और मेहनत के बल पर नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें। विद्यार्थियों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए भी सोचने की जरूरत है। स्वरोजगार को बढ़ावा दें। चांसलर ने कहा कि विश्वविद्यालय कम से कम पांच गांवों को गोद लेकर उसे विकसित करें, संवारें। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उन गांवों में भेज कर वहां की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि का सर्वेक्षण कराएं। सरकार की योजनाओं को उन गांवों तक पहुंचाने में मदद करें। शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार विश्वविद्यालय को मिले, ताकि जरूरत के हिसाब से विश्वविद्यालय स्वयं योग्य शिक्षकों की भर्ती समय समय पर कर सके। इससे शिक्षकों की कमी भी दूर हो सकेगी। इस काम में विकेंद्रीकरण जरूरी है। इस बारे में सरकार को हमने कहा भी है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी सीनेट सदस्य अपनी भूमिका का निर्वहन करें। अपना सुझाव हमें दें। आपका सुझाव शिक्षा को बेहतर बनाएगा। आप राजभवन आकर हमें विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए सुझाव दीजिए। हर एक सदस्य कम से कम अपना एक घंटा तो दें। यदि डेढ़ सौ सदस्य यहां हैं तो उनके देढ़ सौ घंटे हमारे काम आएंगे। हम शिक्षा प्रणाली को बेहतर करेंगे। सब मिलजुल कर अपने दायित्वों एक निर्वहन करें। आप केवल एक बैठक और एक दिन के लिए सीनेट सदस्य नहीं चुने गए हैं, बल्कि आप पूरे साल और पूरे कार्यकाल के लिए सीनेट मेंबर बने हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय शिक्षा का है। केवल कुलपति ही नहीं बल्कि आप सब मिल कर शिक्षा को मजबूत बनाइए। आपसे उम्मीदें हैं। खेलकूद को बढ़ावा देने के बारे में एक सदस्य के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हर खेल के लिए अलग अलग विशेषज्ञ विश्वविद्यालय में होने चाहिएं। खेल डायरेक्टर भी होने चाहिएं। आज ही शाम में मुझसे राजभवन मिलने आ रहे खेल मंत्री से इस बारे में बात करूंगा, पुराने स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार निश्चित रूप से होना चाहिए। विश्वविद्यालयों में खेलकूद का स्वच्छ वातावरण बने इसके लिए प्रयास हो। कुलपति नियमित रूप से कॉलेजों का भी निरीक्षण करें। अपने साथ कुछ सीनेट सदस्यों को भी निरीक्षण में ले जाएं, ताकि उस कॉलेज की शैक्षणिक, प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी और वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सके। करीब आधे घंटे के अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलाधिपति ने मंच से विश्वविद्यालयों में एकेडमिक माहौल को बेहतर बनाने को लेकर कई बार निर्देश देते दिखे। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने स्वागत संबोधन करते हुए विश्वविद्यालय के एकेडमिक क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पठन पाठन, शोध, अनुसंधान, नवाचार आदि पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के संचालन की दिशा में भी प्रकाश डाला। सेरीकल्चर एवं फिजियोथैरेपी एंड योगा पर विशेष चर्चा की। वहीं संथाली विषय की पढ़ाई शुरू करने और इस विषय में शिक्षक की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करने की बात कही। कई सदस्यों ने सदन में शिक्षकों के प्रमोशन का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। बैठक के दौरान सीनेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ. मुश्फिक आलम, डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, जयप्रीत मिश्रा, पुरुषोत्तम झा, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. उग्र मोहन जा, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. शिला कुमारी, मृत्युंजय तिवारी आदि ने भी सदन में सवाल पूछे। मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने किया।