टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने नगरनिगम के कचड़ा वाहन को रोका

बोकारो, आरएनएन। चास पुराना बाजार ,भोलुर बांध सहित वार्ड पंद्रह, सोलह व बीस नंबर वार्ड के विभिन्न गलियों की सफाई की मांग को लेकर गुरुवार को टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने पुराना बाजार स्थित रविन्द्र भवन के पास निगम के सफाई वाहन को रोका। टाइगर फोर्स के चास नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने कहा निगम का सफाई एजेंसी लगातार मनमानी कर रहा है। चास पुराना बाजार क्षेत्र के वार्डो से मनमानी तरीके से कचड़ा का उठाव किया जा रहा।भोलूर बांध की सफाई की स्तिथि भी बत्तर हो गई है। कहा चार दिन के अंदर अगर सफाई व्यवस्था पर सुधार नही हुआ तो क्षेत्र का सारा कचड़ा को टाइगर फोर्स निगम कार्यालय मे फेकने का काम करेगी।एक महीना मे मनसा पूजा होने को है।चास के प्रत्येक घर मे मां मनसा की पूजा होती है। सैकड़ों की संख्या में लोग भोलूर बांध पूजा पूर्व नहाने जाते है,लेकिन तालाब की हालत ऐसी है कि, खड़ा होना भी मुश्किल है। सफाई वाहन के रोके जाने के लगभग एक घंटा बाद निगम के सिटी मैनेजर ललित लकड़ा पहुंचे और कचड़ा सफाई करने का आश्वासन दिया।उसके बाद कार्यकर्ताओं ने सफाई वाहन को छोड़ा।मौके पर टाइगर फोर्स के जितेन दत्ता, शंकर पाल , रवि चौधरी , लखु पाल, मो सोनू , गोपी मोदक , कार्तिक स्वर्णकार , शंभू , रमेश बाउरी , राहुल , मो सलीम, सुरेंद्र कुमार ,सपन ,प्रदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button