झंडूता में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर
झंडूता में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश में लाचार पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ सरकार के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया रैली की शुरुआत पी डब्ल्यू रेस्ट हाउस झंडूता के पास से शुरू हुई पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । रैली झंडूता बाजार से होते हुए हॉस्पिटल रोड से एसडीएम ऑफिस में तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर संपन्न हुई ।
वहीं रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि जिले के कई अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी तथा अस्पतालों में कई संसाधनों की कमी है। जिसके कारण मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता सुमन प्रजापति ने बताया कि जिला अस्पताल बिलासपुर में एम डी की कमी है । अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्टिक नहीं है। जिसके लिए मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर बाहर प्राइवेट में जाना पड़ता है । अस्पताल में सर्जनों की भी कमी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला सचिव आशीष गौतम, प्रवक्ता सुमन प्रजापति कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा समेत जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।