झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य वर्तमान विधायक की देन नहीं : डॉ दिलीप धीमान

डॉ दिलीप धीमान
सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर जिले के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा
प्रदेश कांग्रेस एससी एसटी सेल के सदस्य डॉ दिलीप धीमान ने कहा है कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य वर्तमान विधायक की देन नहीं है क्योंकि इनका प्रोसेस काफी लंबे समय से चला था और उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और इसका श्रेय विधायक को नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव क्षेत्र में सड़कों की इतनी खस्ता हालत हो गई है कि उन पर पैदल चलना भी कठिन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बनाई गई सड़कों ने इस बरसात के दौरान उखड़ कर फिर से नालों का रूप ले लिया है। उन्होंने रोहल पंचायत में स्थित दोकुडू स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि यह स्कूल विधायक की गृह पंचायत में है। स्कूल में चार  महीने पहले 3.50 लाख रुपए से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया था जिसम दरारें आ गई है। और वह ढहने के कगार पर है ।उन्होंने कहा कि यह दीवार आरसीसी की ना बनाकर पीसीसी की बनाई गई है जिस कारण इसकी दुर्दशा हुई है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी घपलेबाजी का संदेह व्यक्त किया है और कहा है कि इस मामले की जांच विजिलेंस से करवाई जाए। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई पर भी तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई पर भी काबू नहीं रख पाई है और गरीब आदमी का जीना कठिन हो गया है उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है की कॉन्ट्रैक्ट पर भी लोगों को भर्ती नहीं किया जा रहा ट्रांसफर कर की चर्चा मल्टीटास्क वर्कर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस की भर्ती प्रक्रिया ही गलत है इस में शैक्षणिक योग्यता jma2 रखी गई है लेकिन अब इसके साथ एक्सपीरियंस भी मांगा जा रहा है उन्होंने बताया कि नया उम्मीदवार एक्सपीरियंस कहां से लाएगा धीमान ने तेल घी मक्खन दूध पर जीएसटी लगाने का भी कड़ा विरोध किया और उसे अनुचित बताया उन्होंने अग्निपथ योजना के बारे में भी संदेह प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 4 साल बाद जब यह युवा सेवानिवृत्त होकर आ जाएंगे तो क्या करेंगे उन्होंने कहा कि आर्मी में रेगुलर भर्ती होनी चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा का प्रश्न है। पत्रकार वार्ता में माइनॉरिटी सेल के सीनियर उपाध्यक्ष अली मोहम्मद, एससी मोर्चा के दिलीप कुमार, कैप्टन किशन सिंह  , नरोत्तम धीमान, कर्म देव शास्त्री, रमेश कुमार सूबेदार मंसाराम नयनसुख संजय ठाकुर, अशोक धीमान नरेश चौहान तथा प्रवेज आलम उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button