जौनपुर : वन रक्षक परीक्षा में नकल करते महिला सहित तीन परीक्षार्थी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को 36 केन्द्रों पर चल रही वन रक्षक परीक्षा में थाना कोतवाली व लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए एक महिला सहित तीन छात्रों को पकड़ा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वनरक्षक परीक्षा में टीडी कॉलेज से परीक्षार्थी राजू यादव पुत्र भान सिंह यादव निवासी शिक्षक लाल उर्फ सादोपुर पोस्ट कोहली सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज, प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल निवासी साधु का पूरा रमईपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज व राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कपसा सराय जैना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को परीक्षा में नकल करने के आरोप में पकड़ा गया।
ये लोग परीक्षा में नकल करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़े गये। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों परीक्षार्थियों के विरुद्ध नकल निवारण अध्यादेश के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।