जो घोषणाएं की , पूरी की: जेआर कटवाल

बिलासपुर
झंडूता विस क्षेत्र के भाजपा विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि बीते साढे चार वर्षो में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का सतत प्रयास किया है। उनमें से अधिकतर विकास कार्य पूरे होने वाले है। वहीं , प्रदेश की जय राम सरकार ने इस चुनाव क्षेत्र मंें जो घोषणाएं की हैं, वह भी पूरी हुई है।  बल्कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पांच जुलाई को झंडूता दौरे के दौरान 16 घोषणाएं की थी, उनमें से तीन घोषणाओं पर केबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।  जिनमें मुख्यता  कलोल व गेहडवी पीएचसी को सीएचसी का दर्जा देना शामिल है। उन्होंने इस विस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के प्रति मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा के प्रति आभार जताया। वह यहां पर पत्रकारांें को संबोधित कर रहे थे। कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पांच जुलाई झंडूता विस क्षेत्र का दौरा किया था। वहीं दूसरी बार अगस्त माह में दूसरी बार आजादी के अमरिम महोत्सव कार्यक्रम के तहत दौरा किया। इस कार्यक्रम में लगभग 11 हजार लोगों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। कटवाल ने कहा कि बरसंड में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की औपरिकता लगभग पूरी हो चुकी है। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय की मोहर लगनी शेष है। शीघ्र ही उसका शिलान्यास करवाया जाएगा। वहीं बागछाल पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है , शीघ्र ही यह कार्य पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि झंडूता मंडल भाजपा द्धारा बीते साढे चार सालों में हुए विकास कार्यो को लेकर एक कलेंडर व डायरी तैयार के अलावा एक  पाकेट डायरी भी तैयार की जा रही है जिसमें हर क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का उल्लेख किया गया है। जिसे भाजपा कार्यकर्ता व पंच परमेश्वर को वितरित कर  हर घर तक पहुंचाया जाएगा।  ताकि लोगों को बीते साढे चार वर्षो में हुए विकास कार्यो की सही जानकारी प्राप्त हो सके। इस पोकेट डायरी व कलेंडर को 23 अगस्त को एक बडा कार्यक्रम आयोजन कर वितरित किया जाएगा। उन्हांेंने एक प्रश्न के उतर में कहा कि आने वाले विस चुनाव में वह एक नए विकास के माडल को लेकर मैदान में उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button