जेपी नड्डा बोले- सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जे पर जल्द लेंगे फैसला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने पर केंद्र सरकार सकारात्मक विचार कर रही है। इस पर जल्द फैसला लेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल गठन के 75 साल पूरा करने पर पांवटा साहिब और नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन लाख लोगों की मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत जिला सिरमौर के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत जनजातीय विभाग के उच्चाधिकारियों से पुरजोर तरीके से उठाई थी, जिसके जल्द पूरा होने का समय आ गया है। नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व गोवा आदि राज्यों में मिशन रिपीट किया है। अब हिमाचल की बारी है। नड्डा ने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित देश बनेगा। विकास करने की ताकत यदि किसी पार्टी में है तो वह भाजपा में है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में पूरी दुनिया में भारत की धाक है। देश को विकसित भारत बनाने के लिए हिमाचल को विकसित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।