जुखाला स्थित डाईट के छात्रावास व अकादमिक ब्लाक के मरम्मत कार्य करने वाले ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए
सुमन डोगरा
बिलासपुर
बिलासपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंडियन बार आफ काउंसिंग के पूर्व उपाध्यक्ष दौलत राम शर्मा एवं शंकर सिंह ठाकुर ने जुखाला स्थित डाईट के छात्रावास व अकादमिक ब्लाक के मरम्मत कार्य करने वाले ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैंै तथा सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्हांेने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की है। उन्होंने यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुददे पर जुखाला क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अवगत करवाया था। उन्होंने इसके बाद स्वयं डाईट जुखाला का दौरा किया। जहां डाईट के छात्रावास के महिला व पुरूष छात्रावास की मरम्मत पाई गई। शेष भवन पिछले दो वर्षोे से मरम्मत को तरस रहा है।जबकि इस भवन की मरम्मत के लिए सरकार द्धारा 15 लाख का बजट मंजूर हुआ है। बल्कि डाईट ने करीब 15 लाख रूपये निर्माण कार्य को करवाने वाली एंजैसी हिमुडा को भी दे दिया है। लेकिन आज भी कार्य अधूरा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस ठेकेेदार को यह कार्य दिया गया है। व श्री नयना देवी क्षेत्र के भाजपा नेता का करीबी है। इसके अलावा इस क्षेत्र के छोटे ठेकेदारों को भी का काम नहीे दिया जा रहा है। सरकार से इस मामले की जांच व शीघ्र पूरा करने की भी मांग की है। दौलत राम श्बिलासपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंडियन बार आफ काउंसिंग के पूर्व उपाध्यक्ष दौलत राम शर्मा एवं शंकर सिंह ठाकुर ने जुखाला स्थित डाईट के छात्रावास व अकादमिक ब्लाक के मरम्मत कार्य करने वाले ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैंै तथा सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्हांेने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की है। उन्होंने यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुददे पर जुखाला क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अवगत करवाया था। उन्होंने इसके बाद स्वयं डाईट जुखाला का दौरा किया। जहां डाईट के छात्रावास के महिला व पुरूष छात्रावास की मरम्मत पाई गई। शेष भवन पिछले दो वर्षोे से मरम्मत को तरस रहा है।जबकि इस भवन की मरम्मत के लिए सरकार द्धारा 15 लाख का बजट मंजूर हुआ है। बल्कि डाईट ने करीब 15 लाख रूपये निर्माण कार्य को करवाने वाली एंजैसी हिमुडा को भी दे दिया है। लेकिन आज भी कार्य अधूरा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस ठेकेेदार को यह कार्य दिया गया है। व श्री नयना देवी क्षेत्र के भाजपा नेता का करीबी है। इसके अलावा इस क्षेत्र के छोटे ठेकेदारों को भी का काम नहीे दिया जा रहा है। सरकार से इस मामले की जांच व शीघ्र पूरा करने की भी मांग की है। दौलत राम शर्मा ने कहा कि उन्होंने गत दिनों उन्होंने कोठीपुरा में लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। जहां पर लोगों में सरकार में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा नेता के प्रति भारी गुस्सा है।