जी-20 की कृषि संबंधित बैठक के दुनिया में देखने को मिलेंगे सकारात्मक परिणाम : शिवराज
भोपाल, 13 फरवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विश्वास जताया कि इंदौर में आज से शुरु होने जा रही जी-20 की कृषि संबंधित बैठक के दुनिया भर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि आज से इंदौर में जी-20 की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूह की पहली बैठक हो रही है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा 20 समूह देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में कृषि उत्पादन बढ़ाने, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि बैठक के पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश उल्लेखनीय काम कर रहा है। प्रदेश में सिंचाई सुविधा में भी बहुुत विस्तार हुआ है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज वे प्रदेश की इन उपलब्धियों और कृषि संबंधित योजनाओं को जी-20 समूह के सामने रखेंगे।