जीवन में अनुशासन को रखें कायम: मेजर जनरल पिनाग कुनिहार में संपन्न हुआ एनसीसी का 10 दिवसीय शिविर

शिविर में लिया स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के 464 कैडेट्स ने भाग
सोलन
एनसीसी की फस्र्ट बटालियन सोलन का दूसरा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। 10 दिवसीय इस वार्षिक शिविर में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के 464 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मेजर जनरल (रिटायर) सी पिनाग व उनकी पत्नी रमी पिनाग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए रिटा.र मेजर जनरल सी. पिनाग ने कहा कि आपने अपने जीवन में अनुशासन को कायम रखना है। आपने इस प्रशिक्षण में जो सीखा है, उसे अपने जीवन में ढालना है। आपको कोई देखे या न देखे, लेकिन आपने अनुशासन में रहना है। मेजर जनरल पिनाग ने कहा कि कभी भी अपनी संस्कृति को मत भूलना है। आप सभी सौभाग्यशाली हो कि आपका जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ है, जहां अभी भी हमारी संस्कृति बची है। उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी सभ्यता की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए, तभी हमारा देश मजबूत होगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर इस मौके पर एनसीसी फस्र्ट बटालियन के सीओ वीएस पिनाग, ले. कर्नल विनोद कुमार, सूबेदार मेजर दिनेश गुलेरिया, नायब सूबेदार बलविंद्र सिंह, बीएचएम राजीव, गीतानंद, सीएचएम मनोहर, सतवीर, जसवीर, ताहिर, एएनओ अंजना ठाकुर, जमुना, नीता शर्मा, विनोद, धीरज व स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी से आए अन्य एएनओ मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन
सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई की एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर के अंतिम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस में पहाड़ी नाटी, हरियाणवी व पंजाबी डांस, एकल नृत्य, एकल गीत ने सभी का मन मोहा। एनसीसी कैडेट्स ने एक के बाद एक दमदार प्रस्तुतियों से समा बांधा। समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने फायरिंग, ड्रिल, और गतिविधियों में अव्वल रहे कैडेट्स को पुरस्कार बांटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button