जीनियस ग्लोबल स्कूल ने मनाया 15वां वार्षिक समारोह
समाजसेवी हरमेल धीमान ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
सोलन
आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल ने शनिवार को 15वां वार्षिक समारोह उल्लास-2022 धूमधाम से मनाया। दो चरणों में आयोजित इस समारोह के शुभारंभ पर समाजसेवी हरमेल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा की जीनियस ग्लोबल स्कूल के वार्षिक समारोह में आकर बहुत अच्छा लगा। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां देख एक मिनट के लिए भी स्टेज से आंखें नहीं हटा पाया। बच्चों सहित स्कूल अध्यापकों ने बेहतरीन काम किया है। स्कूल चलाने का काम बहुत ही मेहनत वाला है। घर में बच्चा लगभग 12 से 14 घंटे रहता है, लेकिन उसमें से कई घंटे बस सोता है।।लेकिन स्कूल में बच्चा 8 घंटे रहता है और वह हर समय एक्टिव होता है। ऐसे में उस बच्चे को संभालना उस बच्चों को सिखाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है।
जीनियस में बच्चों पर टारगेट के रूप में करते है काम…
स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने कहा कि वर्ष 2008 में जब स्कूल की शुरुआत की तो उस समय से आज तक का सफर बेहतरीन रहा हैं। स्कूल साल दर साल सोलन में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पर रोजाना एक टारगेट के रूप में काम किया जाता हैं। ताकि बच्चे में लगातार कॉन्फिडेंस बिल्डअप होता रहे। उन्होंने कहा कि जीनियस स्कूल बच्चों में इतना कॉन्फिडेंस भर देता है कि वह कभी भी यह न सोचे कि वह हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर सोलन से आया है। बल्कि उसके स्केल को देखकर हमेशा ऐसा ही लगे कि यह बड़े शहर में पढ़ा है। शर्मा ने कहा कि बीते 15 सालों में स्कूल से पास हुए 10 -12 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने नेशनल स्तर पर भी स्कूल के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम चमकाया है। उन्होंने कहा की उल्लास-2022(सेलिब्रेटिंग एवरी मोमेंट ऑफ लाइफ) थीम पर आधारित इस समारोह में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों भाग लिया। कोरोना के दो साल बाद बच्चों को ये बड़ा मंच दिया। ताकि इस वर्ष बच्चों ने स्कूल से जो भी सीखा वो अपने अभिभावकों को दिखा सके। नीति ने बताया की स्कूल की परंपरा के मुताबिक हर स्टूडेंट को अचीवमेंट के लिए पुरस्कृत किया गया। खासकर स्कूल ने इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया, जिसमें लड़कों के वर्ग में सीनियर केजी के आरव गौतम को यह अवार्ड दिया गया। जबकि लड़कियों के वर्ग में श्रनिका को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि जीवन में हमें अपनी सेलिब्रेशन बंद नहीं करनी चाहिए। हर मोमेंट को पूरी तरह जीना चाहिए। जब हम हर मोमेंट को पूरी तरह जीते है तो सफलता कदम चूमती है।
डांस की प्रस्तुतियों ने मोहा मन…
पहले सेशन में 275 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना, यूनिटी इन डायवर्सिटी, द फेस्टिवल ऑफ क्रिसमस, लोहड़ी, ईद, दीवाली, लद्दाखी जैसे त्योहारों की स्टेज प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने देश के अलग-अलग राज्यों पर आधारित कल्चर पर खूब डांस कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नन्हे बच्चों ने मिकी माउस, टोम एंड जैरी और बार्बी डॉल बन अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। जूनियर सेक्शन में शिव तांडव नृत्य कर बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा पहन डांस किया।
मैगजीन “उल्लास” का किया विमोचन…
अब तक कैमरों में रही स्कूल के पहले दिन यानी साल 2008 से 2022 तक की यात्रा और अनमोल यादों को स्कूल ने एक मैगजीन में कैद कर लिया है। समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल मैगज़ीन द जीनियस टाइम्स उल्लास 2022 यानी सलिब्रेटिंग एवरी मोमेंट ऑफ लाइफ का विमोचन किया।