जिला युवा कांग्रेस ने देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर कॉलेज चौक बिलासपुर से चंपा पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली ।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर कॉलेज चौक बिलासपुर से चंपा पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई,इस मौके पर प्रदेश महासचिव एवं सदर युंका प्रभारी रजनीश मेहता व प्रदेश महासचिव अंकुश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय जयकार से बाजार गूंज उठा,इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए आशीष ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने शहादत दी है,इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुवात में युवाओं ने 2 मिनट का मौन रखकर देश के वीरों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,आशीष ठाकुर ने कहा कि यह देश गांधी का देश है देश मे 70 वर्षो तक कांग्रेस की सरकारें रही उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब देश मे सुई तक नही बनती थी,आज भारत पूरे विश्व मे एक बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरा है,आज देश के युवा हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं,आशीष ठाकुर ने युवाओं से आहवान किया है कि देश की एकता और अखंडता के लिए आगे बढ़कर काम करें,भारतवर्ष पूरे विश्व मे सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यंहा पर हर जाति धर्म के लोग खुशी से रहते हैं।इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर,जिला युंका महासचिव कमल किशोर,जिला युंका महासचिव हरदेव ठाकुर,जिला युंका सचिव विवेक चंदेल,जिला युंका सचिव श्याम बर्धन,सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,सदर युंका उपाध्यक्ष पंकज सांख्यान,सदर युंका महासचिव आशीष चंदेल,सदर युंका महासचिव रितिक सोनी,सदर युंका सचिव विकास कुमार,शहरी इकाई अध्यक्ष वसीम मूसा,राकेश कुमार,अमन,सौरव,हेम राज,रिशु,राहुल धीमान,समीर,राजा,सुनील,अंशुल,मुकेश,अक्षय,राहुल,अभय पठानिया,दिनेश,विवेक,मुकेश कुमार,अनिल,हिना,मीनाक्षी,अंजली,शिवानी व 100 से ज्यादा युवा उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button