जिला ऊना में एक बार फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोले फेस मास्क जरूरी लंबे समय तक 0 पर सिमटा संक्रमण फिर हुआ सक्रिय
ऊना। कोविड-19 संक्रमण ने जिला ऊना में भी फिर से एकाएक रफ्तार पकड़ ली है। लंबे अरसे तक खामोश रहा कोविड-19 का यह संक्रमण एक बार फिर दहाई के आंकड़े तक जा पहुंचा है। जिला में इस वक्त एक तरफ जहां एक्टिव केस की संख्या 40 तक जा पहुंची है, वहीं पिछले 4 दिनों में 22 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सचेत करते हुए संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की भी अपील की गई है। इतना ही नहीं सर्दी, खांसी, जुखाम जैसे लक्षण सामने आने पर लोगों से कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल करवाने का भी आह्वान किया जा रहा है। प्राथमिक तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की भी हिदायत दी जा रही है।
वकोविड-19 की तीसरी लहर के बाद एक तरफ जहां सभी लोग संक्रमण के प्रति निश्चिंत नजर आ रहे थे, वहीं वर्तमान परिस्थितियों में लंबे अर्से तक खामोश रहा संक्रमण एक बार फिर अपना सक्रिय रूप दिखाना शुरू कर चुका है। जिला में इस समय करीब 40 एक्टिव केस मौजूद है, जबकि पिछले 4 दिनों में ही 22 लोगों के इस संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि भी हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने की भी हिदायत जारी की जा रही है। कुल मिलाकर संक्रमण की जिस चौथी लहर की आशंका जताई जा रही थी, उसके शुरू होने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। आरंभिक तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित किया गया है, वही साथ ही साथ सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के सैंपल करवाने के लिए भी आह्वान किया गया है। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक लेने के लिए भी कहा गया है। जबकि वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोगों को समय बद्ध तरीके से बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी अपील की गई है। उधर सीएमओ डॉ. मंजू बहल ने कहां की कोविड-19 से निपटने के लिए एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन के तीन प्लांट चालू कर दिए गए हैं, वहीं इसके साथ-साथ अस्पताल की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग मजबूती से कदम बढ़ा सकें।