जावेड़कर भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में करेंगे शिरकत
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चार सितंबर को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर जावड़ेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक सेवा के जीवन पर आधारित पुस्तक “मोदी@20..ड्रीम्स मीट डिलीवरी” का विमोचन भी करेंगे।
अजमेर उत्तर विधायक एवं कार्यक्रम के राज्य संयोजक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर के जवाहर रंगमंच पर सायं पांच बजे कार्यक्रम होगा जिसमें भाजपा के लोगों के अलावा शहर के प्रबुद्धजन हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री की इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के गवाह बनेंगे।
देवनानी ने बताया कि मोदी पर लिखी यह पुस्तक उनके राजनैतिक जीवन जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के सफर को केंद्रित किया गया है। इस पुस्तक के पांच भागों में 21 अध्याय शामिल हैं जिनमें देश के जाने माने लोगों ने अपने उद्गार मोदी के प्रति व्यक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह के सम्मेलन राज्य भर में आयोजित होंगे। राजधानी जयपुर में भी तीन सितंबर को इसी तरह का प्रबुद्धजन सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि पुस्तक में मोदी के बीस साल के राजनीतिक सफर, उनकी सफलता तथा प्रशासनिक दक्षता पर आधारित लेख है। संगठन के अलावा विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।उल्लेखनीय है कि राज्य में मोदी की इस पुस्तक के विमोचन के पीछे आगामी विधानसभा चुनाव का लक्ष्य भी है।